गुरुवार, 10 दिसंबर 2009

नेता नही सेवक हूं में ... -(दैनिक मध्‍यराज्‍य)

नेता नही सेवक हूं में ...

मुरैना..नगरीय निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद मुरैना के कई बार्डो में धुरंधर हैं तो कई ऐसे प्रत्याशी भी है जिनके पास न धन वल है न जन वल है फिर भी उनमें जन सेवा की ललक है। ऐसे ही एक प्रत्याशी गोपाल-मनीराम वार्ड क्रमांक 18 से कैक के निशान पर चुनाव मैदान में है गोपाल कहना है कि वह नेता नही सेवक है नेता तो लेता होता है में सेवक हूं सेवा देता हूं। इसी भावना से ओतप्रोत बार्ड 21 के निर्दलीयप्रत्याशी विनोद मोदी भी कैक के निशान पर चुनाव में अपनी किस्मत  आजमा रहे है। गोपाल व विनोद मोदी की कैक को कितने मतदाताओं  की पसंद बनेगी यह तो मतगणना के बाद ही पता लगेगा

 

कोई टिप्पणी नहीं :