6 मतदान केन्द्रों का स्थान परिवर्तित
मुरैना 9 दिसम्बर 09/ मुरैना नगर पालिका आम निर्वाचन 2009 का मतदान कराने हेतु 6 मतदान केन्द्रों का स्थान परिवर्तित किया गया है ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री एम.के. अग्रवाल ने बताया कि मुरैना नगरपालिका के लिए मतदान 11 दिसम्बर को सम्पन्न होगा । इसके लिए सुभाष वार्ड-4 के रिलीजस कान्वेंट हायर सेकेण्ड्री स्कूल क्रमांक 1 और 2 में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक 13 और 14 को परिवर्तित भवन यूडीए पब्लिक स्कूल नियर ओवर ब्रिज बंशीघर कालोनी सुभाष नगर के कक्ष क्रमांक - 1 और 2 में स्थापित किया गया है ।
इसी प्रकार राजेन्द्र वार्ड 36 के मदर टेरेसा मा.वि. पूर्वी भाग हाऊसिंग वोर्ड में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक 102 को कार्यालय म.प्र. गृह निर्माण मंडल मुरैना के भवन में, तथा मदर टरेसा मा.वि. पश्चिमी भाग में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक 103 और मध्यभाग में स्थापित मतदान केन्द्र कमांक 103 क को परिवर्तित भवन तिलहन संघ पूर्वी भाग और पश्चिमी भाग में स्थापित किया गया है । रामजानकी वार्ड क्र. 15 के जिला शिक्षा केन्द्र (हॉल) मुरैना में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक 44 को परिवर्तित भवन टाऊन हॉल का उत्तरी भाग में स्थापित किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें