शनिवार, 12 दिसंबर 2009

शहर की रही नाकाबंदी,आटो रिक्शा रहे बंद- दैनिक मध्‍यराज्‍य

शहर की रही नाकाबंदी,आटो रिक्शा रहे बंद

मुरैना..नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के दौरान गडबडी की आशंका को देखते हुए पुलिस ने शुक्रवार को शहर की नाका बंदी कर दी गई अंबाह वायपास,वेरियर चौराहा, समेत शहर से निकलने वाले मार्गो पर पुलिस ने सुवह से वेरिकेट लगा रखे थे जिसकेचलते मुरैना अंबाह पोरसा भिण्ड के लिये बसें नही चली यात्री बस स्टेन्ड पर बसों की इंतजार में सायं तक बैठे रहे लेकिन आगरा धौलपुर जौरा  तथा ग्वालियर मार्ग पर यातायात आम दिनों क ी तरह चलता रहा

पुलिस का खास ध्यान दुपईया वाहनों पर रहा कई जगहों पर पुलिस कर्मी दुपईया वाहनों के पहियों की हवा निकालते देखे गये। शहर में आटोरिक्सा भी  आज नही चले जिसके चलते लोगों का पैदल ही चलना पडा रोड पर एक्का दुक्का रिक्सा ही नजर आये,आम  दिन की  अपेक्षा आज रोड पर वाहन कम नजर  आये पुलिस व प्रशासन के वाहन ही सडकों पर पेट्रोलिंग करते रहे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :