मंगलवार, 15 दिसंबर 2009

जौरा,कैलारस,सवलगढ एवं झुंड पुरा में कडी सुरक्षा के बीच वोट पडे द्वितीय चरण का मतदान छुटपुट को छोड़ आमतौर पर शांतिपूर्वक सम्पन्न- दैनिक मध्‍यराज्‍य

जौरा,कैलारस,सवलगढ एवं झुंड पुरा में कडी सुरक्षा के बीच वोट पडे  द्वितीय चरण का मतदान छुटपुट को छोड़ आमतौर पर शांतिपूर्वक सम्पन्न

मुरैना..नगरीयनिकाय चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान सोंमवार को नगर पंचायत जौरा नपं केलारस नगर पालिका परिषद सवलगढ तथा नगर पंचायत झुंडपुरा में अध्यक्ष व वार्ड मेम्वर पदों के लिये मतदान आमतोर पर शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया  मतदान के दौन कई वार्ड में हल्की एक्कादुक्का  मारपीट व गाली  गलोच की घटनाये प्रत्याशी व समर्थकों के बीच हुई मगर किसी क्षेत्र से किसी अप्रिय घटनाकासमाचार नही मिला है।पुलिसप्रशासन निष्पक्ष व शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न  कराने के लिय ेपुख्ता प्रवंध किेयें थे प्रथम चरण  में आमतोर पर मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने से अतिउत्साहित पुलिस और प्रशासन को आशा थी कि द्वितीय चरण का मतदान भी शांतिपूर्वक सम्पन्न हो जावेगा

तीन नगर पंचायतों के अलावा सवलगढ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद  को  लेकर  मुकावला रोचक होने वाला है जहां पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौधरी के पुत्र दीपक चौधरी कांग्रेस केप्रत्याशी के रूप  में अपनी किस्मत आजमा रहे है वही पार्टी के बरिष्ठ नेता गोपालदास गुप्ता एडवोकेट निर्दलीय रूप से चुनाव मेंदान में कूद ने से क्राग्रेस के सामने दिक्कत खडी करदी है वही भाजपा की ओर से भी एक वागी के चुनाव मेंदान में डटे रहने से पार्टी को वोटों का बटबारा होने का खतरा सता रहा है।

जौरा व कैलारसनगर पंचायत के अध्यक्ष पद को लेकर दोनो ही प्रमुखदलों का अपनों से ही खतरा है सवलगड में जहा क्षेत्रीय विधायक की प्रतिष्ठा दाव पर है वही जौरा में सूवेदार सिंह रजौधा पर पार्टी ने  जौरा में कमल खिलाने का दायित्व सौंपा थाजौरा से   भाजपा प्रत्याशी वर्मा कमल खिलाने में कामयाव रहे  तो रजौधा का पार्टी के अंदर कद वढेगा। अध्यक्ष व वार्ड पार्षद पदों पर सभी  जगहों पर  कडा सघर्ष है जौरा  कैलारस सवलगड तथा झुंडपुरा के मतदाता अपनी का अध्यक्ष व वार्ड मेम्वर चुनने के लिय ेमतदान करने के लिये मतदान केन्द्र पर बडी संख्या में  पहुंचे।

द्वतीय चरण के मतदान के दौरान  आज कलेक्टर श्री एम के अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक श्री संतोषकुमारसिंह ने पुलिस वल व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सवलगढ समेत जौरा  कैलारस व झुंडपुरा का दौरा  कर  किया। उक्त निकाय क्षेत्रों में  मतदान के दौरान कडी सुरक्षा रखी गई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने निरंतर मतदान वाले  क्षेत्रों में पेट्रोलिग की जिसके चलते मतदान के दौरान गडवडी  करने वालों के मंसूवे ध्वस्त हो गये। हमारे सवलगढ संवाददाता गोपाल सोनी ने बताया कि सवलगढ में करीव 79 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । शहर की सभी सीमाओं की नाका  बंदी कर दी गई सडकों पर यात्राी बसों के न चलने से यात्री परेशान रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं :