निर्दलीय प्रत्याशी वार्ड क्र. 23 शिवराम के कार्यालय का उदघाटन
मुरैना.नगर पालिका मुरैना के वार्ड क्रमांक 23 के निर्दलीय प्रत्याशी शिवराम सविता ने गोस्वामी रोड ग़णेशपुरा मुरैना पर अपने समर्थकों के साथ अपने निर्वाचन कार्यालय का उदघाटन कराया। मुख्य अतिथि गिर्राजशर्मा अध्यक्ष पेंशनर्स एसोसशन म.प्र. जिला मुरैना ने फीता काटकर कार्यालय का उदघाटन किया। अध्यक्षता श्री ओमप्रकाश पलिया कोषाध्यक्ष पेंशनर्स एसो. द्वारा की गयी। उदघाटन के समय वार्ड क्रमांक 23 के सैकड़ो मतदाता कार्यालय पर उपस्थित थे। मुख्य रूप से श्री लज्जाराम,बासदेव शर्मा, महेश शर्मा,कल्यान सिंह,रामविलास वकील, गोपाल दास गर्ग, रनसिंह बाबूजी, छोटे सिंह सिकरवार, मोती राम शर्मा, हीरालाल शर्मा, सतीश शर्मा, जगदीश प्रशाद शर्मा गिर्राज कुलश्रेष्ठ सुरेन्द्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें