नरेगा के अपूर्ण कार्यो को 12 वां वित्त और मूलभूत राशि से पूर्ण करायें
मुरैना 11 दिसम्बर 09 / राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत 60:40 का अनुपात संधारित न होने के कारण हैण्ड पंप रीचार्जिंग और सी सी खरंजा के अपूर्ण कार्यों को 12 वां वित्त एवं मूलभूत की राशि से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गये हैं । परंतु ग्राम पंचायतों द्वारा निर्देशों के अनुरूप कार्य न करते हुए 12 वां वित्त एवं मूलभूत की राशि के संयोजन से अन्य कार्यों को कराया जा रहा है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने 12 योजना के अन्तर्गत हैण्डपंप रीचार्जिंग और सी सी खरंजा के अपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं । दोषी पाये जाने पर संबंधित के विरूध्द दण्डात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जायेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें