सजातीय युवती की अस्मत लूटी .घर में घुस कर विवाहिता को छेडा
मुरैना..मुरैना के प्रेम नगर में एक सजातीय युवती के साथ आरोपी ने बलात्कार किया वही घर में घुस कर युवती की मारपीट कर छेडखानी कर जानसे मारने की धमकी देने की घटना देवगढ थाना क्षेत्र में होने की खवर है पुलिस ने नामजद आरोपियों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है। पुलिस सूत्रों से घटना के संबन्ध में मिली जानकारी के अनुसार गत रात को सिविल लाईन थाना क्षेत्र में आने वाले प्रेमनगर में आरोपी नत्थीलाल पुत्र आशाराम जाटव ने अपने पडौस में रहने वाली सजातीय युवती सुनीता बदला नाम को पकड कर उसकेसाथ जवरन मुंह काला किया पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी के बिरूद्ध धारा 376 का मामला कायम कर लिया है।
पुलिस द्वारादी गई एक अन्य जानकारी के अनुसार देवगढ थाना क्षेत्र के ग्राम तिलावली में बदला नाम सुनीता पत्नी राम भजन शर्मा के घर में घुस कर आरोपी मुकेश पुत्र शिवनाथ कुशवाह ने युवती की मारपीट की और उसके साथ छेडखानी की पुलिस ने आरोपी के बिरूद्ध मारपीट छेडखानी तथा जानसे मारने की धमकी देने का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें