साहित्य सभा की काव्य गोष्ठी 13 को
मुरैना.. साहित्य सभा मुरैना की दिसम्बर माह की काव्य गोष्ठी 13 दिसम्बर रविवार दोपहर 3.00 बजे एस.ए.एफ. रोड़ श्याम बिहारी कालोनी गली.2 पर श्री सुरेश सिंह तोमर के निवास पर सम्पन्न होगी। साहित्य सभा के सचिव वृजमोहन सिंह कुशवाह ने सभी कवि साहित्यकारों से नियत समय पर पहुॅचने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें