गुरुवार, 10 दिसंबर 2009

चरवाहे समेत बदमाशों ने भैंसे हांक दी-(दैनिक मध्‍यराज्‍य)

चरवाहे समेत बदमाशों ने भैंसे हांक दी

पहाडगड..गत दिवसअज्ञात बदमाश चरवाये समेत 10..15 भैसें हांक कर लेगये घटना टिकटोली थाना क्षेत्र के ग्राम गूलापुराकी है उक्त आशय की शिकायत गूलापुरा निवासी रामचरन ने थाने में की है पुलिस ने शिकायत दर्ज कर चरवाये और भैसों को बदमाशों के चंगुल से छुडाने के प्रयास शुरू कर  िये है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :