चरवाहे समेत बदमाशों ने भैंसे हांक दी
पहाडगड..गत दिवसअज्ञात बदमाश चरवाये समेत 10..15 भैसें हांक कर लेगये घटना टिकटोली थाना क्षेत्र के ग्राम गूलापुराकी है उक्त आशय की शिकायत गूलापुरा निवासी रामचरन ने थाने में की है पुलिस ने शिकायत दर्ज कर चरवाये और भैसों को बदमाशों के चंगुल से छुडाने के प्रयास शुरू कर दिये है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें