सोमवार, 7 दिसंबर 2009

नगरीय निकाय चुनाव: मतदाता किधर पता नहीं -प्रत्याशी पोस्टर बैनर झंण्डे लगाकर संतुष्ट - दैनिक मध्‍यराज्‍य

नगरीय निकाय चुनाव: मतदाता किधर पता नहीं -प्रत्याशी पोस्टर बैनर झंण्डे लगाकर संतुष्ट

मुरैना.कांग्रेस,भाजपा,बसपा व निर्दलीय अध्यक्ष एवं पार्षद पद के प्रत्याशी शहर व अपने अपने वार्डो में मतदाताओं के मकानों पर पोस्टर वेरन व झंण्डे लगाने की होड़ जुटे हुये है। एक ही भवन स्वामी के मकान पर सभी दलों के झण्डे व बेनर टगे हुये है और पोस्टर चिपके हुये है। जब मकान के मतदाता से पूछा जाता है कि आप इन सब में से किसे वोट देगें तो मतदाता अपने रूझान को नहीं बताता है मतदाता कहता है कि मतदान करते समय ईश्वर जैसी बुद्धी करेगा उसे ही वोट दे...देगे... जब उस से पूछा जाता है कि तुमारे मकान पर तो सभी दलों के बेनर व झंडे टगें है तो वह कहता है हम किसी के समर्थक नहीं है। पार्टी वाले अपनी मर्जी से बिना पूछे टाग जाते है। किस-किस से मना करें चार दिन की बात है इन्हें जो करना है वो कर लेने दो वोट का जहा तक सवाल है तो आज हम भी नहीं जानते कि हम किसे वोट देगें ? यह तो उसी दिन पता चलेगा जब परिणाम निकलेगा। इस संबंध में जब प्रत्याशी से पूछा जाता है कि जिस मकान पर आप ने अपना बेनर झंडा व पोस्टर लगाया है क्या उस मकान का मतदाता आप को वोट देगा तो प्रत्याशी का कहना है कि हमने तो अपने प्रचार के लिये पोस्टर व बेनर व झंडे लगा दिये हैं मतदाता से वोट देने की अपील भी कर दी है उसने हमसे हा भी करदी है और हम उसकी सामयिक हॉ से संतुष्ट भी हैं अब आगें राम  जो भी करेगा सो देखेगें। ये हालात ये बताते है कि मतदाता किसे वोट देगा पता नहीं किन्तु प्रत्याशी पोस्टर बेनर व झंण्डे मतदाता के मकान पर लगाकर संतुष्ट है।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :