बुधवार, 7 मई 2008

8 से 10 मई तक 25 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

8 से 10 मई तक  25 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

मुरैना 6 मई // भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के फोटो परिचय पत्र से शेष बचे मतदाताओं की फोटोग्राफी 8 मई से 10 मई तक 25 मतदान केन्द्रों पर की जायेगी ।

      तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव के अनुसार 8 मई से 10 मई तक मुरैना विधान सभा क्षेत्र में पंचायत भवन मुरैना गांव में 161 से 166 तक, पंचायत भवन जौरा खुर्द में 167 से 172 तक, प्रा.शा. शिकारपुर में 176 से 179 तक, प्रा.शा. भवन देवलाल का पुरा में 110 से113 तक एवं हा.से.स्कूल दतहरा में 139 से 143 तक के मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र बनाने के लिए फोटो खींचे जांयेगें 

 

कोई टिप्पणी नहीं :