रविवार, 4 मई 2008

मुरैना में भारत माता की आरती सम्पन्न

मुरैना में भारत माता की आरती सम्पन्न

मुरैना 3 मई 08/ स्वराज संस्थान, संस्कृति विभाग द्वारा म.प्र. जन अभियान परिषद के सहयोग से भारत माता की आरती, रोटी कमल की कहानी बाबा की जुवानी कार्यक्रम झण्डा चौक मुरैना में सम्पन्न हुआ ।

       मुख्य अथिति श्री सेवाराम गुप्ता पूर्व विधायक एवं महेश मिश्र ने अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल के चित्र पर माल्यार्पण किया ।  मुरैना नगर पालिका परिषद की पार्षद श्रीमती पार्वती भरत राठौर ने बाबा को श्रीफल व शॉल भेंट कर सम्मानित किया ।

       ज्ञान को हमने बनाया लाभ कमाऊ धंधा गीत के साथ बाबा मंच पर प्रस्तुत हुए । गीत के साथ - साथ ही बाबा ने एक मिनट में शिवाजी का चित्र बनाया । जगतगुरू थे हम पहले  तक्षशिला और नालन्दा एवं वन्दे मातरम् गीत के साथ विभिन्न महापुरूषों के चित्र बनाये ।  उन्होंने अपने व्यंगों के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों के बारे में मानव को झकझोरा । उन्होंने कहा कि देश भक्ति सबकी अलग- अलग  है । हर व्यक्ति अपना - अपना काम ईमानदारी से करें वहीं उसकी देश भक्ति है । शिक्षक ईमानदारी से पढाये । छात्र ईमानदारी से पढ़े, डाक्टर ईमानदारी से इलाज करें, किसान , दुकानदार, सैनिक सभी अपना - अपना काम ईमानदारी से करें  यही देश भक्ति है । किसान को सीमा पर जाने की जरूरत नहीं है और जवान को खेती करने की जरूरत नहीं है ।

       बाबा ने कहा कि भारत माता की आरती अगर देश में होती रहती तो देश की आज स्थिति ही दूसरी होती । अत: आज अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के साथ- साथ भारत माता की आरती की भी अति आवश्यकता है । गौ हत्या पर बाबा ने कहा कि चर्बी वाला आज घी परोसा जा रहा है पहले एक चर्बी के कारतूस से युध्द हो गया पर आज गौ की चर्बी वाला घी खाकर हम जिन्दा है । 

       विभिन्न देश भक्ति गीतों के साथ बाबा ने पं. रामप्रसाद बिस्मिल , भगत सिंह, आजाद , सुखदेव आदि महापुरूषों के चित्र बनायें । अन्त में भारत माता का चित्र बनाया तथा दीपकों के माध्यम से भारत माता की आरती की । आरती में अन्य अतिथियों के साथ सांसद श्री अशोक अर्गल भी शामिल हुए । बाबा ने सम्मान में मिले शॉल को पं. विनोद गुरू को पहनाकर उनका सम्मान किया ।

कार्यक्रम का सफल संचालन श्री रामअख्यार सिंह गुर्जर ने किया । बाबा का स्वागत सर्वश्री राजीव दण्डोतिया, श्रीबल्लभ दण्डोतिया, शिवराज शर्मा, मुकेश मोदी, नरेश शर्मा , प्रेमकांत शर्मा , कुलदीप छारी , रामनरेश शर्मा , हमीर पटेल आदि ने किया । मंच पर जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय, अशासकीय सदस्य श्री विष्णु जैन, राकेश डागौर भी उपस्थित थे । अन्त में आभार प्रदर्शन जिला समन्वयक श्री नवनीत रत्नाकर ने किया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :