समर्थन मूल्य पर एक लाख 64 हजार क्विंटल गेहूं की खरीदी पांच नए खरीदी केन्द्र स्थापित
मुरैना 6 मई 08/ रवी विपणन वर्ष 2008-09 में मुरैना जिले में समर्थन मूल्य 1000 रूपये और राज्य सरकार द्वारा घोषित 100 रूपये बोनस कुल1100 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर 30 खरीदी केन्द्रों पर गेहूं की खरीदी की जा रही है । अभी तक 1 लाख 64 हजार 444 क्विंटल गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा चुकी है ।
गेहूं की आवक और किसानों कीसुविधा के दृष्टिगत कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने गेहूं खरीदी हेतु पांचकेन्द्र स्थापित करने की अनुमति दी है । जिले में व्यापारियों के माध्यम से 18 केन्द्रों पर तथा मार्केटिंग सोसायटी और सेवा सहकारी समिति द्वारा 6-6 केन्द्रों पर गेहूं की खरीदी की जा रही है । किसानों की सुविधा को देखते हुए वृहत्ताकार कृषि सेवा सहकारी समिति बडागांव नावली, जींगनी , धनेला और जैतपुर नूरावाद तथा जैतपुर सीमेंट शिव सहकारी संस्था बामौर पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की अनुमति दी गई है । धनेला कृषिसेवा सहकारी संस्था, भारतीय खाद्य निगम के ऐजेन्ट के रूप में जरेरू आवेयर हाउस के पास केन्द्र स्थापित कर गेहूं की खरीदी करेंगी । उप पंजीयक सेवा सहकारी संस्था को संबंधित संस्थाओं पर सहकारिता निरीक्षक की डयूटी लगाने के निर्देश दिए गए हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें