अग्नि पीड़ितों को पचास हजार रूपये की सहायता
मुरैना 3 मई 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने गत 27 अप्रैल को तहसील सबलगढ़ के ग्राम धरसौला में अचानक अग्निकांड की घटना के कारण दो परिवारों को हुई क्षति के लिए पचास हजाररूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।
राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के अनुसार भूपसिंह और धनश्याम कुशवाह को रिहायासी मकान हेतु 20- 20 हजार रूपये , कपडे बर्तन हेतु 2- 2 हजार रूपये और कृषि उपकरण की क्षति हेतु 3- 3 हजार रूपये कुल 25- 25 हजार रूपये की सहायता तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सबलगढ़ की अनुशंसा के आधार पर स्वीकृत की गई है । तहसीलदार सबलगढ़ को स्वीकृत राशि का आहरण करसंबंधितों को वितरण करने के निर्देश दिए गये हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें