जिला निर्वाचन कार्यालयमें रद्दी नीलामी 12 मई को
मुरैना 5 मई 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय मुरैना में गत विधान सभा और लोक सभा चुनावों के गोपनीय एवं प्रतिबंधित,कागजातों, अनुपयोगी निर्वाचन नामावलियों व अन्य प्रकार की रद्दी को टुकडे-टुकडें कर कलेक्ट्रेट मुरैना में नीलाम किया जायेगा । इसके लिए रद्दी कागज के व्यापारियों, हाथ से कागज की वस्तुयें बनाने वाले कारीगरों और कागज मिलों के अधिकृत प्रतिनिधियों से 12 मई अपरान्ह 3 बजे तक शील बंद निविदायें आमंत्रित की गई है । निविदायें उसी दिन अपरान्ह 4 बजे खोली जायेंगी । रद्दी का अनुमानित बजन लगभग 60 क्विंटल होगा। निविदा की शर्तों एवं अन्य जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें