मुरैना जिला न्यायालय में लेबर सेल का गठन
मुरैना 3 मई 08/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुरैना द्वारा मजदूर दिवस (एक मई) से एक सप्ताह का विधिक सेवा सप्ताह आयोजित किया जा रहा है । स्थानीय रूई मंडी में विधिक साक्षरता शिविर का शंभारंभ करते हुए जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस.के.शुक्ला ने उपस्थित मजदूरों को बताया कि शासन द्वारा मजदूरों के परिवार के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य व सम्पूर्ण रोजगार हेतु व्यापक रूप से प्रयास किया जा रहे है । मजदूरों के न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में नि: शुल्क कानूनी सहायता प्रदान किये जाने की व्यवस्था की गई है । उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप प्रत्येक जिले में लेबर सेल का गठन किया गया है । जिसके अध्यक्ष जिला न्यायाधीश होंगे । इस महत्वपूर्ण सेल में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ ही मजदूर वर्ग के कुछ प्रतिनधि सदस्य होंगे । इस सेल में कोई भी मजदूर अपनी समस्या व कठिनाई को सीधे न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं । मजदूरों के दुर्घटना ग्रस्त होने उन्हें मजदूरी का भुगतान समय पर न करने अथवा कम मजदूरी प्रदान करने तथा मालिकों के द्वारा किये जाने वाले दर्ुव्यवहार संबंधी समस्त शिकायतें इस सेल में दी जा सकती हैं ।
शिविर में श्री रामहेत पिप्पल एडवोकेट द्वारा केन्द्र व प्रदेश शासन द्वारा मजदूरों के हित में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। कामरेड मजदूर नेता श्री रामनिवास ने मजदूर दिवस के आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की । मजदूर नेता धन्नलाल , थान सिंह सिकरवार, भगवान सिंह उर्फ मुन्ना सरपंच, मूलचंद अग्रवाल ने भी मजदूरों के हित व कल्याण की दिशा में चला रही योजनाओं से परिचित कराया ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें