11 से 13 मई तक 25 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी
मुरैना 9 मई // भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में फोटो परिचय पत्र से शेष बचे मतदाताओं की फोटोग्राफी 11 मई से 13 मई तक 25 मतदान केन्द्रों पर की जायेगी ।
तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव के अनुसार 11 मई से 13 मई तक मुरैना विधान सभा क्षेत्र में मा.शा. नया भवन खेडा मेवदा में 114 से 117 तक, प्रा.शा. भवन सुरजनपुर में 118, 163,165 तक, मा.शा. घुसगंवा में 119 से 124 तक, प्रा. शा.भवन नया रघुनाथपुर में 125, 127,128, 131 तक, हा.से. स्कूल मिरघान में 129,130, 144,145 और प्रा. शा. जतवार का पुरा में 126,132,133,134 तक के मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र बनाने के लिए फोटो खींचे जांयेगें ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें