नये अशासकीय महाविद्यालय और नये पाठयक्रम संचालित करने की प्रक्रिया शुरू
भोपाल: तीन मई,2008
प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2008-09 से नये अशासकीय महाविद्यालय खोलने और नये संकाय अथवा पाठयक्रम संचालित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संबंध में आवेदन आयुक्त उच्च शिक्षा को प्रस्तुत किये जा सकते हैं।
आयुक्त उच्च शिक्षा ने बताया है कि संचालित पाठयक्रमों की निरन्तरता हेतु भी आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वाणिज्य, कला, विज्ञान सहित अन्य सामान्य पाठयक्रम और बार कौंसिल ऑफ इंडिया से संबंधित विधि पाठयक्रम तथा एन.सी. टी.ई. से संबंधित पाठ्क्रम के आवेदन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 28 अप्रैल से प्राप्त किये जा रहे हैं। इनकी मंजूरी प्रदान करने अथवा आवेदन अमान्य करने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित है। पैरामेडिकल, नर्सिंग, डेन्टल और चिकित्सा पाठयक्रम के आवेदन प्रस्तुत करने की प्रारंभिक तिथि 28 मई है। इनकी मंजूरी प्रदान करने अथवा आवेदन अमान्य करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई निर्धारित है।
इस संबंध में नियम और निर्देश तथा निर्धारित आवेदन पत्र और शपथ पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसे वेबसाइट से डाउन लोड भी किया जा सकता है। ऐसे अशासकीय महाविद्यालय जो आवेदन की प्रारंभिक तिथि से पूर्व आवेदन कर चुके हैं। उन्हें आवश्यक दस्तावेज, शपथ पत्र सहित निर्धारित अवधि में आयुक्त उच्च शिक्षा के कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा।
इस बार आवेदन करने की प्रक्रिया में परिवर्तन किया गया है। अब आवेदन के प्रस्तुत करने के समय ही दस्तावेजों की जांच की व्यवस्था की गई है ताकि आवेदक कमियों की पूर्ति कर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकें।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें