मानव रहित रेल्वे फाटकों पर चेतावनी संकेत लगाये जायेंगे
मुरैना 5 मई 08/ मानव रहित रेल्वे फाटकों पर पर्याप्त सावधानी न बरते जाने के कारण दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने इन रेल्वे फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण को मानव रहित प्रत्येक रेल्वे फाटक के दोनों और कम से कम दो चेतावनी संकेत बोर्ड लगाने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने बताया कि राज्य शासन के श्रम तथा परिवहन विभाग के ध्यान में लाया गया है कि प्रदेश में लगभग पांच सौं मानव रहित रेल्वे फाटक हैं । इन रेल्वे फाटकों पर फसल कटाई के समय तथा सर्दियों के मौसम में वाहन चालकों द्वारा पर्याप्त सावधानी न बरते जाने के कारण दुर्घटनायें होती रहती है । इस तरह के रेल्वे फाटकों पर पटरी पार करने के संबंध में नागरिकों तथा विशेष रूप से ट्रेक्टर टॉली और बस ड्रायबरों को जागरूक बनाया जाय । ऐसे रेल्वे फाटक के दोनों और चेतावनी संकेत के बोर्ड लगाये जांय और फाटक की एप्रोच रोड यदि टूटी- फूटी हो, तो उसकी आवश्यक मरम्मत कराकर दुरूस्त कराया जाय । कलेक्टर ने जिला आवकारी अधिकारी को रेल्वे फाटक पार करते समय वरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में तैयार की गई सीडी का भी जन जागरूकता हेतु सिनेमा घरों एवं केवल ओपरेटरों के माध्यम से प्रदर्शन कराने की हिदायत की है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें