रविवार, 4 मई 2008

मतदाता पहचान पत्र के कार्य हेतु फोटोग्राफरों से आवेदन 5 मई तक आमंत्रित

मतदाता पहचान पत्र के कार्य हेतु फोटोग्राफरों से आवेदन 5 मई तक आमंत्रित

मुरैना 03 मई 08/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शत प्रतिशत निर्वाचकों के पहचान पत्र प्रदाय किये जाने की प्रतिवध्दता की पूर्ति एवं कार्य पूर्णत: सम्पादित करने हेतु फोटोग्राफरों से 5 मई तक निविदायें आमंत्रित की गई है ।

       कलेक्टर एवं जिलानिर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति , संस्था, फोटोग्राफरों जिनके पास ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जाकर पास पोर्ट साइज फोटोग्राफ्स खीचने के लिए पर्याप्त केमरे अथवा डिजीटल केमरे उपलब्ध हो और जिनके पास फोटो खींचकर निर्धारित प्रपत्र पर लगाने के संसाधन उपलब्ध हो आवेदनकर सकते हैं।  इच्छुक व्यक्ति निविदा फार्म 100 रूपये जमाकर निविदायें 5 मई को अपरान्ह 3 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्ट्रेट मुरैना में जमा कर सकते है । निविदायें उसी दिन सांय 4 बजे खोली जावेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :