डकैत जबर सिंह उर्फ दाऊ पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित
ग्वालियर 3 मई 08 । पुलिस महानिदेशक श्री ए.आर. पवार ने डकैत जबर सिंह उर्फ दाऊ पुत्र भगवान सिंह लोधी (32 वर्ष) निवासी धमोखर थाना जिला भिण्ड को बंदी बनाने एवं बंदी बनवाने के लिये सही सूचना देने वाले व्यक्ति को 25 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है ।
उल्लेखनीय है कि डकैत जबर सिंह उर्फ दाऊ पुत्र भगवान सिंह लोधी उम्र 32 वर्ष पर जिला जालौन के थाना केलिया नदीगांव, झांसी जिले के थाना समथर, दतिया जिले के थाना अतरैटा, सेवढ़ा, थरेट, भिण्ड जिले के थाना दबोह और आलमपुर में विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबध्द है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें