रविवार, 4 मई 2008

5 से 7 मई तक 25 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

5 से 7 मई तक  25 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

मुरैना 3 मई // भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के फोटो परिचय पत्र से शेष बचे मतदाताओं की फोटोग्राफी 5 मई से 7मई तक 25 मतदान केन्द्रों पर की जायेगी ।

      तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव के अनुसार 5 मई से 7 मई तक मुरैना विधान सभा क्षेत्र में प्रा. शा. भवन पलपुरा में 137 से 141 तक, प्रा.श. भवन सिकरौदा में 142 से 148 तक, पंचायत भवन हिंगोना में 149 से 154 तक, प्रा. शा.जौरी में 155, 156, 173 से 175 और प्रा. शा. कैथोदा में 157 से 160 तक के मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र बनाने के लिए फोटो खींचे जांयेगें 

 

कोई टिप्पणी नहीं :