प्रायमरी स्कूलों में बंट रहा है मध्यान्ह भोजन
मुरैना 7 मई 08/ राज्य शासन के निर्देशानुसार मुरैना जिले की सभी प्राथमिक शालाओं के बच्चों को एक मई से प्रतिदिन प्रात: 10 से 11 बजे के बीच मध्यान्ह भोजनवितरित किया जा रहा है । मध्यान्ह भोजन का वितरण 30 जून तक सभी 61 दिनों में किया जायेगा ।
जिला पंचायत की मध्यान्ह भोजन सेल की टास्क मैनेजर सुश्री विजय लक्ष्मी शर्मा ने गतमंगलवार को पोरसा जनपद के प्राथमिक विद्यालय मांधाता का पुरा, कन्या प्राथमिक शाला भजनपुरा, कन्या शालारजौदा, प्राथमिक विद्यालय औरेठी और शिक्षा गारंटी केन्द्र खटकन का पुरा में पहुंचकर मध्यान्ह भोजन व्यवस्था का निरीक्षण किया । इस दौरान बी.आर.सी. पोरसा साथ थे । सभी स्कूलों में शिक्षक की उपस्थिति में मध्यान्ह भेजन का सुचारू वितरण होना पाया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें