शुक्रवार, 9 मई 2008

लोक कल्याण शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

लोक कल्याण शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

मुरैना 7 मई 08/ ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देने तथा उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से मुरैना जिले में लोक कल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने माह मई में आयोजित होने वाले लोक कल्याण शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है

        इसके अनुसार 8 मई को अम्बाह जनपद के मानपुर रजपूती में, 9 मई को मुरैना जनपद के मुडियाखेरा में, 15 मई को जौरा जनपद के सिंहोरी में, 16 मई को पहाडगढ जनपद के उसैनपुर में, 22 मई को कैलारस जनपद के चमरगमा में तथा 29 मई को सबलगढ़ जनपद के किशोरगढ़ में लोक कल्याण शिविर आयोजित किये जायेंगे । पोरसा जनपद के ग्राम अधन्नपुर में गत दिवस शिविर आयोजित कर ग्रामीणों की शिकायतों का निराकरण किया गया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :