शुक्रवार, 9 मई 2008

पंचायत मंत्री आज विभिन्न सड़कों का शिलान्यास करेंगे

पंचायत मंत्री आज विभिन्न सड़कों का शिलान्यास करेंगे

मुरैना 7 मई 08/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह 8 मई को प्रधान मंत्रीग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन सड़कों का शिलान्यास करेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री अशोक अर्गल करेंगे।

       पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह 8 मई को प्रात: 9.30 बजे ग्राम तिघरा में ए.बी.रोड़ से मठ तक सड़क और तिगरा स्टाप डेम का शिलान्यास करेंगे । श्री रूस्तम सिंह पूर्वान्ह 11.30 बजे ग्राम सिहोरा में ए.बी. रोड़ से विजयपुरा, दोपहर 12.30 बजे ए.बी. रोड़ से पमाया, अपरान्ह 4.30 बजे ग्राम दौरावली में , एबीरोड से सुमावली वाया लोहगढ़ दोरावली, बमूर बसई , शेरपुर तथा दोपहर 2 बजे ग्राम नयागांव में ए.बी. रोड़ से गोवरा रोड़ वाया नयागांव मार्ग का शिलान्यास करेंगे । पंचायत मंत्री रात्रि 10.45 बजे जी.टी. एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :