पिछड़ा वर्ग के युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जायेगा
मुरैना 8 मई 08/ राज्य शासन द्वारा पिछडा वर्ग के शिक्षित वेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा ।
जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण के अनुसार प्रशिक्षण में 30 प्रतिशत स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे तथा बी.पी.ओ. प्रशिक्षण में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा । प्रशिक्षणार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए। आवासीय व्यवस्था छात्र गृह योजना के तहत की जायेगी तथा भोजन व्यवस्था स्टाई फण्ड के माध्यम से की जायेगी ।
प्रशिक्षण राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र इंडो जर्मन टूल एंड प्लास्टिक इंस्टीटयूट देवास जैसी संस्थाओं के माध्यम से दिया जायेगा, ताकि प्रशिणार्थी को प्रशिक्षण उपरांत रोजगार के तुरन्त अवसर उपलब्ध हो सकें ।
यह योजना मेपसेट के माध्यम से संचालित की जायेगी । विभागीय सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा प्रशिक्षण संस्थानों का चयन किया जायेगा । प्रशिक्षण हेतु हितग्राही चयन का अधिकार विभागाध्यक्ष को रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें