मंगलवार, 6 मई 2008

19 ग्राम पंचायतों को 47 लाख रूपये प्रदत्त

19 ग्राम पंचायतों को 47 लाख रूपये प्रदत्त

मुरैना 5 अप्रैल 08/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत मुरैना जिले की 19 ग्राम पंचायतों को 17 लाख 10हजार रूपये की राशि प्रदाय की गई है । यह राशि प्रथम किश्त में 7 लाख 60 हजार रूपये और द्वितीय किश्त में 9 लाख 50हजार रूपये के हिसाव से जारी कर ग्राम पंचायतों के खाते में जमा कराई गई है ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के  अनुसार मुरैना जनपद की ग्राम पंचायत करारी, नौगांव, गडाजर,एेंती और कांजीवसई , कैलारस  की कुटरावली , गुलपुरा , गोल्हारी , पलिखिनी, तिलौंजरी, लाभकरन, दीपैरा और कोडेरा तथा सबलगढ़ की ग्राम पंचायत अनधौरा, जाटौली, गुलालई, रामगढ़, सेमना और बरखेडा प्रत्येक ग्राम पंचायत के बैंक खाते में पूर्व में दी गई 40 हजार रूपये तथा अभी प्रदान की गई 50 हजार रूपये कुल 90 हजार रूपये की राशि जमा कराने की स्वीकृति दी गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :