शनिवार, 10 मई 2008

अंत्यावसायी योजना की ऋण बसूली में मुरैना अब्बल

अंत्यावसायी योजना की ऋण बसूली में मुरैना अब्बल

 

मुरैना 8 मई 08 / जिला अंत्यावसायी कार्यालय द्वारा विभिन्न रोजगार मूलक योजनाओं में दिये गये ऋणों की बसूली में मुरैेना जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है । यह जानकारी अप्रैल माह में प्रबंधक संचालक श्री एस.आर.मोहन्ती की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में दी गई ।

      कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति डा. ओ.पी. जारोलिया ने बताया कि वर्ष 2007-08 में मुरैना जिले को 33 लाख रूपये वूसली लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके विरूध्द अलोच्य वर्ष में 62.4 लाख अर्थात 188 प्रतिशत बसूली प्राप्त कर पूरे प्रदेश में कीर्तिमान स्थापित किया । जिले की यह उल्लेखनीय उपलब्धि कलेक्टर एवं समिति के अध्यक्ष श्री आकाश त्रिपाठी के सतत मार्गदर्शन के कारण ही संभव हो सकी ।

      डा. जारोलिया ने बताया कि 188 प्रतिशत बसूली के साथ मुरैना प्रथम स्थान पर, 158 प्रतिशत बसूली के साथ श्योपुर द्वितीय और 110 प्रतिशत बसूली के साथ दतिया जिला तृतीय स्थान पर रहा है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :