बाल संजीवनी अभियान की बैठक आज
मुरैना 6 मई 08/ राज्य शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों के कुपोषण को दूर करने के लिए आगामी 15 मई से 15 जून तक 12 वां बाल संजीवनी अभियान संचालित किया जायेगा। कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में 7 मई को दोपहर 12.30बजे अभियान की तैयारियों के संबंध में बैठक आहूत की गई है । कलेक्टर कक्ष में आयोजित इस बैठक में महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे । इस बैठक के पश्चात महिला एवं बाल विकास विभाग की '' ऊषाकिरण'' योजना पर चर्चा की जायेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें