सोमवार, 5 मई 2008

नरेन्द्र सिंह तोमर ने रामप्रसाद बिस्मिल सभागार के बगल में पार्क विकसित करने के निर्देश दिये

नरेन्द्र सिंह तोमर ने रामप्रसाद बिस्मिल सभागार के बगल में पार्क विकसित करने के निर्देश दिये

ग्वालियर 04 मई 2008/ भाजपा अध्यख नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा आज उप नगर ग्वालियर में रामप्रसाद बिस्मिल सभागार के बगल में पार्क विकसित करने तथा नाले का पटाव करने के निर्देश दिये। रामप्रसाद बिस्मिल के सभागार के बगल में अनुपयोगी स्थान का निरीक्षण आज भाजपा अध्यक्ष तथा ग्वालियर क्षेत्र के विधायक नरेन्द्र सिंह तोमर ने निगमायुक्त राजेश बाथम तथा सभापति बृजेन्द्र सिंह जादौन के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा इस स्थान पर शीघ्र ही एक पार्क विकसित करने तथा रामप्रसाद बिस्मिल सभागार के बाहर बने नाले पर पटाव करने के निर्देश निगमायुक्त तथा अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर भाजपा नेता रामेश्वर भदोरिया, नगर निगम के सिटी प्लानर खरे, प्रभारी कार्यपालनयंत्री दिनेश अग्रवाल, प्रभारी अधीक्षण यंत्री चतुर सिंह यादव उपायुक्त मुरार डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव निरीक्षण के समय उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं :