ग्रामीणों ने सराहा विकास प्रदर्शनी को
मुरैना 3 मई 08/ अन्नपूर्णा योजना के शुभारंभ स्थल मेला मैदान पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी को हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने और चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित विकास को सराहा ।
मेला मैदान पर मंच के ठीक सामने जनसंपर्क विभाग, पशु चिकित्सा, मत्स्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी , कृषि , महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्योग, स्वास्थ्य विभागों की प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार की साढे चार वर्षों की उपलब्धियों का चित्रण किया गया था । सुदूर अंचलों से आये ग्रामीणों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इस के माध्यम से प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त की । इस प्रदर्शनी ने ग्रामीणों को योजनाओं से लाभ प्राप्त करने के रास्ते भी सुझाये ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें