बुधवार, 7 मई 2008

लेखन सामग्री हेत निविदायें आमंत्रित

लेखन सामग्री हेत निविदायें आमंत्रित

मुरैना 6 मई 08/ कलेक्टर कार्यालय द्वारा कार्यालयीन उपयोग हेतु वर्ष 2008-09 के लिए लेखन सामग्री क्रय हेतु स्टेशनरी विक्रेता / सप्पलायर्स से 14 मई को अपरान्ह 4 बजे तक शील बंद लिफाफे में निविदा आमंत्रित की गई हैं। नियत समयावधि के पश्चात प्राप्त निविदा मान्य नहीं होगी । प्राप्त निविदायें 15 मई को प्रात: 11 बजे खोली जावेगी । वांछित स्टेशनरी सामान की सूची एवं आवश्यक शर्ते कार्यालयीन समय में कलेक्टर कार्यालय में देखी जा सकती है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :