विद्युत मण्डल के कार्यभारित वाहन चालकों का नियमितीकरण आदेश जारी
भोपाल : तीन मई, 2008
मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मंडल ने अपने कार्यभारित वाहन चालकों को नियमित करने और ग्रामीण विद्युत सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ता देने के आदेश जारी कर दिये हैं। मण्डल के सचिव श्री पी.के. वैश्य ने मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ हुई एक बैठक में यह जानकारी दी।
सचिव श्री वैश्य ने यह भी बताया कि ग्रामीण विद्युत सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों को वर्ष 2001 के अनुसार वेतनमान देने का परीक्षण किया जायेगा। इसी तरह तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती में मृत कर्मचारियों के आश्रितों को योग्यतानुसार वरीयता दी जायेगी। उन्होंने यह भरोसा भी यूनियन के प्रतिनिधियों को दिलाया कि विद्युत गृहों में वर्क्स कमेटी के चुनाव संबंधी जल्द और समुचित कार्रवाई की जायेगी। इसी तरह अनुकंपा नियुक्ति, मीटर रीडरों के नियमितीकरण और राजस्व वसूली की निचले स्तर पर प्रभावी कार्ययोजना के लिये विद्युत वितरण कम्पनियों का ध्यान आकृष्ट किया जायेगा। इसके अलावा पेंच जल विद्युत गृह तोतलाडोह के कर्मचारियों को आदिवासी भत्ता, टायगर प्रोजेक्ट भत्ता और टनल भत्ता दिये जाने के लिये मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कम्पनी से चर्चा की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें