उ.प्र. के मंत्री की मुरैना में जम कर ठुकाई, लठ्ठों से किया बेहाल
मुरेना 8 मई 08, मायावती सरकार में उ.प्र. के केबिनेट स्तर के वन मंत्री श्री फतेह बहादुर सिंह की कल रात को मुरैना में जमकर ठुकाई हुयी । उन्हें लठ्ठ मार मार कर बेहाल कर दिया गया । उनके अंगरक्षक व मुरैना एवं उ.प्र. पुलिस के भारी संख्या में तैनात जवान महज तमाशा ही देखते रहे ।
घटनाक्रम उस वक्त घटित हुआ जब श्री फतेहबहादुर सिंह (उ.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीर बहादुर सिंह के सुपुत्र) जो कि वर्तमान मायावती सरकार में वन मंत्री हैं, मुरैना में सपरिवार अपने सभी कुटुम्बीजनों सहित अपनी ससुराल में हो रही श्रीमद्भागवत कथा एवं रास लीला देखने के लिये मुरैना के राधिका पैलेस में आये हुये थे ।
कल 7 मई को श्रीमद्भागवत एवं रास लीला कार्यक्रम का अंतिम दिवस था । रात्रि के वक्त रास लीला के समापन दिवस पर पद्मश्री रामस्वरूप शर्मा की टीम ने बृज की होली का अद्भुत व विलक्षण मंचन किया था, जिसे देखने अन्य विशिष्ट राजघरानों के साथ श्री फतेहबहादुर सिंह भी सपरिवार वहॉं पहुँचे ।
बृज की होली का जीवन्त मंचन करते करते गोपीयां व कृष्ण बने कलाकार मंच से नीचे होली खेलते खेलते आ गये और भारी भीड़ में से कई लोगों को एक एक कर पकड़ पकड़ कर मंच पर ले जाकर उनके साथ जम कर होली खेली और बरसाने की लठ्ठ मार होली का जीवन्त चित्रण जम कर लठ्ठ बरसा बरसा कर किया । सबसे पहले फतेहबहादुर सिंह के साले श्याम सिंह तोमर गोपीयो के शिकार बने । गोपीयों ने उन्हें पकड़ कर मंच पर घसीट लिया और लगालग लठ्ठ मार मार कर बृज की होली का असल हुरियारा बना दिया । इसके बाद इन गोपीयों के हत्थे उ.प्र. के वन मंत्री श्री फतेह बहादुर सिंह चढ़ गये और गोपीयों ने बृज की होली उनके साथ जम कर खेली जिसके चलते श्री फतेहबहादुर सिंह को जम कर लठ्ठ पड़े और गोपीयों ने लठ्ठ मार मार कर उन्हें बेहाल कर दिया । श्री सिंह के अंगरक्षक एवं यू.पी एम.पी पुलिस के भारी संख्या में तैनात जवान बेचारे लाचार होकर मंत्री जी की ठुकाई पिटाई होते देखते रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें