रपट का पुरा गांव में शिविर आज
मुरैना 6 मई 08/ मजदूर दिवस से आयोजित विधिकसेवासप्ताह के अन्तर्गत 7 मई को रपट का पुरा गांवमें विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जा रहा है । समापन कार्यक्रम के अन्तर्गत उक्त शिविर में जिला न्यायाधीश श्री आर.डी.अहिरवार विशेष रूपसे उपस्थित रहेंगे ।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस.के.शुक्ला के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले मजदूरों को न्यायालयीन प्रकरणों में नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदानकिये जाने की कार्यवाही की जायेगी, तथा शासन द्वारा मजदूरों के कल्याण हेतु घोषित नई योजनाओं से उन्हें लाभ दिलाये जाने का प्रयास किया जायेगा। शिविर में ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण मजदूरों को उपस्थित रहने तथा योजनाओं से रूबरू परिचय प्राप्त करने का अनुरोध किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें