मंगलवार, 6 मई 2008

'' कपिल धारा '' की जानकारी उपलब्ध करायें

'' कपिल धारा '' की जानकारी उपलब्ध करायें

मुरैना 5 मई 08/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के क्रियान्वयन हेतु कपिल धारा उपयोजना के अन्तर्गत कुओं के निर्माण संबंधी जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों से अविलम्ब चाही गई है । जानकारी प्राप्त नहीं होने पर संबंधित अधिकारी उत्तर दायी रहेंगे ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार कपिल धारा उपयोजना में कुओं और सिंचाई साधनों से सिंचाई हेतु अनुसूचित जाति जन जाति के हितग्राहियों को विद्युत मोटर, डीजल पम्प, पाइप आदि उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे हैं । समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्धारित प्रपत्र में संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :