जनपद अध्यक्षा रावत ने कार्यालयों का किया निरीक्षण ::हर विभाग में कर्मचारी गायब मिले::
मुरेना. 17 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) सबलगढ़ जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा भीमसेन रावत ने आज ब्लांक के सभी कार्यालायों का औच्चक निरीक्षण किया जिसमें जनपद पंचायत कार्यालय कृषि विभाग स्वास्थ्य विभाग महिला बाल विकास एवं ब्लांक शिक्षाअधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया जिसमें विभाग प्रमुख सहित कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले।
आज सुबह जनपद अध्यक्ष ने 10.40 पर जनपद पंचायत का निरीक्षण किया जिसमें ललित कुलश्रेष्ठ दो दिन से अनुपस्थित पाये, श्रीमती शकुन्तला राजपूत, आर.आर. गोड, त्रिलोकी गर्ग,संतोष त्यागी, हाकिम त्यागी, उपयंत्री पांच-पांच दिन से एक यशपालगुर्जर अनुपस्थित पाये गऐ। कृषि विभाग में एस.एस. भदोरिया, एस.ए.डी.ओ एम के शाक्य भी अनुपस्थित पाये गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण के तहत जिसमें वी.एम.ओ जे.सी, शर्मा एवं डा. हंसमुखी शाक्य भी अनुपस्थित मिले, डा. हंसमुखी शाकय तो केवल माह में एक बार ही वेतन लेने आते है। अनिल शाक्य दीपक गोयल, लोकेन्द्र कुशवाह रामदयाल ड्रेसर ए.के. खान ईश्वर लाल, अनुपस्थित पायेगये, अध्यक्ष ने अस्पताल में साफ-सफाई के निर्देश दिये एवं मरीजो से हाल चाल पूंछा पलंगो पर चादर ना होने से डाकटरों चादरें बिछाने को निर्देश दिया प्रसूति ग्रह के निरीक्षण के समय चार मे से तीन ए.सी. खराब पडे मिले जिससे प्रसूतिओं की धूप एवं गर्मी में परेशानी हो रही थी। जनरेटर खराब पड़ा था शिक्षाअधिकारी के कार्यालय निरीक्षण के दौरान शिक्षा अधिकारी के साथ पूरा स्टाफ भी गायब मिला पूरा कार्यालय चौकीदारो के हवाले था बी.ई.ओ स्वयं अनुपस्थित मिले एवं विद्याराम जाटव दिनेश कुमार शर्मा, श्रीलाल गोड, अतुल शुक्ला भी गायब मिले, ब्लांक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बनगया है। कर्मचारी ऑंफिसों में ना बैठते हुये कार्यालय से धन्धे की जुगाड़ में शहर में फिरते है कही कोई मध्यान्ह भोजन का या साईकिल का ग्राह मिल जाये हद तो तब हुई जब अध्यक्षा महोदय स्वास्थ केन्द्र का निरीक्षण कर रही थी तथी बीईओ आफिस के कर्मचारी विद्याराम जाटव एवं श्रीलाल गोडे,रोगी कल्याण समिति का अपना पर्चा बनवा रहे थे। जिसमें यह कह सके कि हम अस्पताल में थे बीमार थे। महिला बालविकास कार्यालय का निरीक्षण करते समय पर्यवेक्षक श्रीमती सुविधा पारूलेकर श्रीमतीडेजी शर्मा श्रीमती मधुवालागोयल, कु. प्रिंयका जादौन भी अनुपस्थित मिली सभी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जनपद अध्यक्षा के साथ जनपद के एपीओ वालोठिया यादव व पत्रकार गण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें