शनिवार, 18 जुलाई 2009

सिहोनिया में झोला छाप डाक्टरों द्वारा मरीजों से खुली लूट . बबासीर भगंदर रोग ठीक करने की लेते है गारंटी (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

सिहोनिया में झोला छाप डाक्टरों द्वारा मरीजों से खुली लूट . बबासीर भगंदर रोग ठीक करने की लेते है गारंटी

मुरेना. 17 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  शहर में दुकानदारी ठप्प होने पर अब कथित डाक्टरों ने ग्रामीण अंचलों का रूख कर लिया है जहां पर उनकी दुकानदारी बर्तमान में भोले भाले गांव वालों को झांसे में देकर खूव चल रही है। बबसीर ब भगंदर जैसे रोंगों को जड से मिटाने के नाम पर झोलाछाप डाक्टर जिनके पास कोई डिग्री नही है फिर भी मरीजों के जीवन से खिलवाड कर सिहोनिया अंचल में धडल्ले से अपनी इुकानदारी चला रहे है। विगत एक वर्ष से झोला झाप डाक्टरों ने अपनी दुकान सजाकर क्षेत्र के भोले भाले नागरिकों को बबासीर,भंगदर, स्त्री रोग, गुप्तरोग जैसी बीमारी का इलाज करने के नाम पर मरीजों को सैकड़ो रूपये से लूटा जा रहा है। इतना ही नही मरीजों को नकली एवं सैंपल की दवाइयां ओने-पौने दामों में दीजाकर उसके ऐवज में सैकड़ो रूपये बसूले जा रहे है। जिससे मरीजो के जेबो में उक्त डाक्टरों द्वारा खूले आम डाका डाला जा रहा है। सूत्रो द्वारा बताया जाता है कि इन डाक्टरों की योग्यता भी ना के बराबर है। इन के खिलाफ स्वास्थ्यविभाग के संबंधित अधिकारी भी सचेत नहीं है। कई मरीज तो इन छोला छाप डाक्टरों

के उपचार के दौरान अपनी जान से हाथ तक धो बैठे है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :