रंजिशन रास्ता रोक कर की मारपीट
मुरैना 16 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) स्थानीय नैनागढ रोड तिराहे पर गत दिवस पुरानी रंजिश को लेकर भूपेंन्द्र गुर्जर नामक युवक ने रास्ता रोक कर मारपीट कर जानसे मारने की धमकी दी । शहर कोतवाली पुलिस ने हमलावरों के बिरूद्ध मारपीट कर धमकाने का मामला कायम कर लिया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम गडौरा निवासी भूपेंन्द्र गुर्जर को नैनागढ तिराहे पर घेर कर आरोपी तरजन गुर्जर व उसके भाई व लड़के ने मिलकर लाठी डंडों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। शहर कोतवाली पुलिस ने ग्राम मैथाना निवासी उक्त हमलावरों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें