चयनित छात्राओं से परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त करने की अपील
मुरेना. 17 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) छात्रावास अधीक्षक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिक्षा सत्र वर्ष 2009-10के लिए शासकीय बालक उत्कृष्ट शिक्षा संस्थान मुरैना में नवीन प्रवेश हेतु प्रषित आवेदन पत्रों के आवेदक छात्रों की प्रारंभिक जांच परीक्षा बेसलाइन टेस्ट का अवलोकन दिनांक 19 जुलाई09 को प्रात: 8.30 से 10.00 बजे तक शासकीय उत्कृष्ट उच्चतरमाध्यमिक विद्यालय क्रं. 1 मुरैना में किया जा रहा है। जिसमें आवेदन करने वाले परीक्षार्थी छात्रावास से अपना परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त करें। इस आशय की प्रथक से कोई सूचना आवेदकों को नही भेजी जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें