मुंगावली में आपसी बिबाद को लेकर लाठी चली
मुरैना 13 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) देहात थाना क्षेत्र के गाम मुंगावली में आपसी बिबाद को लेकर गत दिवस दो पक्षों के बीच चली लाठी में दोनों पक्ष के लोग चोटिल हो गये पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर बिबेचना शुरू करदी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मुंगावली में रहने वाले पप्पू खां और जलाल खां के परिजनों के बीच हुए झगडे में जमकर लाठी डंडा चले जिसमें दोनों पक्ष के लोगों को चोट लगी पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल करा दिया है।
सिविल लाईन थाना पुलिस ने फरियादी पप्पू खां की शिकायत पर आरोपी बंटी आजाद बालू तथा जलाल खां की रपट पर से पप्पू शहजाद मुन्ना खां के बिरूद्ध मारपीट व जानसे मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें