गुरुवार, 16 जुलाई 2009

चैन लुटेरे और जिला अपर जज के यहाँ चोरी करने वाले पुलिस ने दबोचे (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

चैन लुटेरे और जिला अपर जज के यहाँ चोरी करने वाले पुलिस ने दबोचे

 

हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ

 

मुरैना 15/16 जुलाई 09, विगत 26 मई को रात्रि में चम्बल कालोनी स्थित पंचम अपर सत्र न्यायाधीश श्री शशिभूषण पाठक के घर से अज्ञात बदमाशों ने सोने चाँदी के आभूषण तथा अन्य घरेलू सामान सहित करीब 1 लाख रू. का माल चोरी कर लिया था जिसकी रिपोर्ट जज के स्टेनो अशोक कुमार गुप्ता द्वारा थाने पर की गयी जिस पर अपराध क्रमांक 409/09 धारा 457, 380 आई.पी.सी. कायम कर विवेचना में लिया गया !

नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री प्रवीण अष्ठाना की टीम ने सफलता पूर्वक वारदात दस्तयाब करते हुये राजू उर्फ रामप्रसाद रावत निवासी ग्राम थरा थाना जौरा, को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने राजू रावत के कब्जे से करीब 75 हजार रू. का माल बरामद कर लिया है ! बदमाश राजू रावत का साथी सिकन्दर पुत्र शिवचरन रावत निवासी शिवपुरी इस वक्त ग्वालियर जिले के एक अन्य मामले में जेल में बन्द है जिसे प्रॉडक्शन वारण्ट पर मुरैना लाया जायेगा !

पकड़े गये चैन स्नैचर्स

दिनांक 4 जून 09 को न्यू कोर्ट के पास आम रोड पर अज्ञात बदमाशों ने मोटर साइकिल से भागते हुये श्रीमती गायत्री पत्नी श्री गोविन्द उपाध्याय निवासी देवरी के गले से सोने की चैन छीन ली थी, रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध संख्या 428 / 09 धारा 392 भा00वि0 11, 13 एम.पी.डी.के. एक्ट के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया इसी प्रकार दिनांक 10 जुलाई 09 को हाउसिंग बोर्ड कालोनी में श्रीमती रिमी पत्नी आशीष मित्तल, निवासी श्रीराम कालोनी के गले से सोने की जंजीर छीन ली थी, जिसकी रिपोर्ट थाना कोतवाली में अपराध संख्या 538/ 09 धारा 392 भा00वि0 11, 13 एम.पी.डी.के. एक्ट के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया ! नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीण्ाा के मार्गदर्शन में अपने सक्रिय व सतर्क मुखबिर तंत्र का इस्तेमाल करते हुये नगर निरीक्षक श्री प्रवीण अष्ठाना ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में शामिल बदमाश भोला पुत्र रघुवंश सिकरवार निवासी खिरका हाल जौरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में लूटी सोने की चैन बरामद कर ली है, भोला के अनुसार घटना में उसके साथी टिंकू परिहार निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी मुरैना, मनोज जाटव निवासी बरेथा, टिंकू जाटव निवासी सुभाष नगर , सोनू अग्रवाल निवासी सब्जी मण्डी मुरैना एवं भरत तोमर निवासी नंद का पुरा शामिल हैं जो कि अभी तक फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारीं हैं ! चैन स्नेचर शातिर बदमाश भोला सिकरवार को पकड़ने में थाना सिविल लाइन्स पर तैनात आरक्षकगण सुनील यादव, सुदेश कुमार, एवं द्वितीय बटालियन विशेष सशस्त्र बल ग्वालियर के प्रधान आरक्षक भूषण सिंह का अहम योगदान रहा !

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :