नवीन विद्युत लाईन बनी परेशानी का सबव, गुणवत्ता का अभाव
मुरैना 16 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा शहर मेंं नवीन विद्युत लाईन लगाने का कार्य प्रारंम्भ कर दिया है। स्थानीय जीवाजी गंज से आरंभ किये उक्त कार्य की गुडवक्ता पर सवाल उठना शुरू हो गया है।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत लाईन लगाने का ठेका वीनस कम्पनी को दिया गया है। कम्पनी के कर्ता धर्ताओं द्वारा पोल लगाने में कथित रूप से भेदभाव किया जा रहा है। जीवाजी गंज मुरैना निवासी सेवा निवृत्त प्राचार्य रामस्वरूप यादव ने बताया कि विद्युत खम्मा की गुडवक्ता टीक नहीं हैवही खम्मा लगाया जाता है तो कम सीमेन्ट व गिटटी डाली जा रही है। यादव का कहना है कि विद्युत खम्मा लोगों की सुविधा के अनुसार सुविधा शुल्क वसूल कर लगाये जा रहे वही खम्मा के लिये गडडा खोदते समय टेलीफोन केबिल का ध्यान नही रखा जा रहा जिसके चलते टेलीफोन की केबिल कट जाने से फोन बंद पडे है।
उन्होने आरोप लगाया है कि कम्पनी के अधिकारियों से शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नही की जाती यादव ने कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारीओं से निर्माण की जांच कराने तथा टेलीफोन केबिल ठीक कराने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें