जुआरी पुलिस गिरफ्त में
मुरेना. 17 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) रिठोराकला थाना पुलिस ने गत दिवस कस्वे से जुआ खेलते कुछ लोगों को बंदी बना कर उनके कब्जे से नगदी और तांस की गड्डी बरामद कर जुआ एक्ट का मामला कायम कर लिया है। पुलिस के अनुसार पकडे गये जुआरिओं में बिष्णू हरदयाल रामजीलाल इन्द्रलाल आदि शामिल है। पुलिस ने उनके कब्जे से 715रूपये एवं तांस की गड्डी बरामद कर धारा 13 जुआ एक्ट का मामला दर्ज कर लिया हैञ आरोपी कस्वे के ही रहने वाले है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें