बुधवार, 15 जुलाई 2009

मुरैना पुलिस ने शातिर बदमाश दबोचे

ब्रेकिंग न्यूज
मुरैना 15 जुलाई, आज मुरैना पुलिस ने शातिर बदमाशों के दो गिरोहों को दबोचने में बडी कामयाबी हासिल की है । चम्बल संभाग के पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय कुमार ने आज पत्रकार वार्ता में इन गिरोहों से कई घटनाओं के खुलासे होने की उम्मीद जाहिर की है, इसके साथ ही शहर में पिछले दिनों सीरियल स्टाइल में हुयीं बडी चोरीयों सहित मजिस्ट्रेट , भारत जनरल स्टोर्स, प्रकाश इलेक्ट्रानिक्स के यहाँ हुयीं चोरीयों और चैन स्नेचिंग की वारदातों का खुलासा होकर माल बरामद हो गया है , विस्तृत समाचार अभी थोडी देर में ।
-----------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Being used by users in 178 countries
http://mail.ovi.com

कोई टिप्पणी नहीं :