गुरुवार, 16 जुलाई 2009

लूट की योजना बनाते जानी गिरफ्तार साथी भागने में सफल (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

लूट की योजना बनाते जानी गिरफ्तार साथी भागने में सफल

मुरैना 16 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) जिले की जौरा थाना पुलिस ने लुटेरों के गिरोह के एक सदस्य को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त करली मगर उसके अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग जाने में सफल रहे पुलिस ने  आरोपी के कब्जे से एक कट्टा ब कारतूस बरामद कर मामला कायम कर लिया है और अन्य बदमाशों की तलाश शुरू करदी है। पुलिस सूत्रों े मिली जानकारी के अनुसार पगारा रोड बडी नहर की पुलिया के पास कुछ बदमाशें के रूके होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरति दबिस देकर बदमाशों की घेराबंदी कर जानी उर्फ जयेंन्द्र गुर्जर को गिरफतार कर लिया जबकि उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे ओरोपी जानी ग्रामकिलोल पुरा सुमावली का रहने वाला है और अपने साथी गौरे र्जुर मुकेश गुर्जर बामौर कललू दशरथ गुर्जर जिनावली के साथ मिलकर पत्थर की ट्राली लूटने की योजना बना रहा था।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक कट्टा ब जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफतार आरोपी समेत अन्य के बिरूद्ध धारा 3004022527 एवं 1113 एमपीडी के एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :