आपसी बिबाद पर लाठी चली , दलित को पीटा
मुरेना. 17 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) आपसी बिबाद को लेकर हुए झगडे में दो लोग घायल हो गये वहीं एक दलित युवक को रास्ते में घेर कर उसकी मारपीट कर जानसे मारने की धमकी दी और जातियअपमान किया पुलिस ने हमलावरों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाईन थाना क्षेत्र के ग्राम भूरे का पुरा में आपसी बिबाद को लेकर गत दिवस रामप्रकाश कुशवाह और दिनेश कुशवाह के बीच झगडा हो गया दोंनो ओर से एक दूसरे पर वार किया जिसमें राम प्रकाश और दिनेश घायल हो गये।
पुलिस ने रामप्रकाश की शिकायत पर आरोपी रामसेवक रामदीन राजेश दिनेश कुशवाह तथा दिनेश कुशवाह की फरियाद पर राम दयाल रामप्रसाद गब्बर और सीताराम कुशवाह के बिरूद्ध धारा 323,294,324,506 वी का क्रास मामला कायम कर लिया है।
जिले के रिठोरा थाना क्षेत्र के ग्राम देवीसिंह का पुरा में आरोपी सुरेश कौरव तीन अन्य युवकों ने मिल कर लालसिंह जाटव की रास्ते में घेर कर मारपीट कर चोट पहुंचाई और जातियअपमान की गालियां दी पुलिस ने दलित युवक की मारपीट करने वालों के बिरूद्ध मारपीट व हरिजन एक्ट का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें