गुरुवार, 16 जुलाई 2009

मानदेय की मांग को लेकर निर्वाचन आयोग को पत्र (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

मानदेय की मांग को लेकर निर्वाचन आयोग को पत्र

मुरैना 16 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) मानदेय की मांग को लेकर लघुवेतन कर्मचारी संघ ने भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कर्मचारियों को शीघ्र मानदेय का भुगतान करने की मांग की है। संघ के जिला अध्यक्ष नरेशसिंह तोमर ने बताया कि बिधान सभा चुनाव 08 आौ लोकसभा चुनाव 09 में जिले भर में चतुर्थश्रेणी बर्ग के करीव 422 कर्मचारियों को बिशेष सुरक्षा अधिकारी के रूप में निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार चुनाव कार्य में लगाया गया था मगर अन्य चुनाव अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मानदेय का भुगतान चुनाव प्रक्रिया के दौरान कर दिया गया है मगर चतुर्थश्रेणाी कर्म्रचारी अभी  भी मानदेय के लिये भटक रहे है। तौमर ने भारत निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में कर्मचारियों की शीघ्र मानदेय का भुगतान करने हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित करने  का आग्रह किया है।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :