सोमवार, 13 जुलाई 2009

ग्‍वालियर टाइम्‍स की सुशासन भाग-1 फिल्‍म सुपर डुपर हिट मात्र दो दिन में रिकार्ड तोड़ देखी लोगों ने फिल्‍म

ग्‍वालियर टाइम्‍स की सुशासन भाग-1 फिल्‍म सुपर डुपर हिट

मात्र दो दिन में रिकार्ड तोड़ देखी लोगों ने फिल्‍म

मुरैना/ ग्‍वालियर 13 जुलाई 09, सुशासन और अच्‍छे अधिकारीयों सजग, सतर्क एवं संवेदनशील प्रशासन को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से कुछ श्रेष्‍ठ आई.ए.एस. अधिकारीयों जिनकी पदस्‍थापना ग्‍वालियर चम्‍बल संभाग में पिछले कुछ वर्षों में रही है, की एक झलक पर भारत की मशहूर स्‍वयंसेवी संस्‍था नेशनल नोबल यूथ अकादमी की सहायता से प्रकाशित प्रसारित लघु फिल्‍म सुशासन भाग-1 ग्‍वालियर टाइम्‍स द्वारा इण्‍टरनेट पर वर्ल्‍ड वाइड वेब पर इण्‍टरनेट के जरिये किया गया था । इस फिल्‍म ने पिछली प्रसारित सारी फिल्‍मों के सर्वोच्‍च रिकार्ड पहले ही दिन ध्‍वस्‍त कर दिये और पिछले पॉंच साल में पिछली सारी फिल्‍मों को जितने लोगों ने कुल मिला कर देखा उसी तिगुनी संख्‍या में सुशासन भाग-1 फिल्‍म को लोगों ने फिल्‍म प्रसारण के पहले ही दिन देख डाला । और महज दो दिन के भीतर सारे रिकार्ड ध्‍वस्‍त करते हुये फिल्‍म सुपर डुपर हिट हो गयी ।

भारत में यह फिल्‍म सम्‍पूर्ण (100 फीसदी) भारत वर्ष के हर शहर कस्‍बे में, दूसरे नंबर पर 65 फीसदी यू.एस.ए. में तीसरे नंबर पर 47 फीसदी यूरोप में देखी गयी ।

यह फिल्‍म अच्‍छे प्रशासन व अच्‍छे अधिकारीयों को प्रोत्‍साहन करने की एक विशेष योजना के तहत नेशनल नोबल यूथ अकादमी एवं ग्‍वालियर टाइम्‍स द्वारा प्रसारित की गयी थी ।

लोगों द्वारा फिल्‍म पर किये गये कमेण्‍ट और प्रसारकों को भेजे अपने ई मेल संदेशों में फिल्‍म की काफी सराहना की गयी है और अनुरोध किया है कि यह अदभुत है और यह कार्य जारी रहना चाहिये, कई विदे‍शीयों ने इसका अंग्रेजी संस्‍करण मॉगा है । 

इस फिल्‍म का अंग्रेजी संस्‍करण नहीं बनाया जा सकता ऐसा वेबसाइट का कहना है । लेकिन यह सिलसिला जारी रहेगा और यह क्रम आगे बढ़ाया जायेगा, यह एक प्रयोग था जो कि बेहद सफल रहा , और हम इससे बेहद उत्‍साहित हैं । अब हम भ्रष्‍टाचार, नाकारापन और लापरवाही, अक्षमता से लड़ सकते हैं, हमें फार्मूला मिल गया है हम अच्‍छे लागों को बढ़ावा देंगें और बुरे लोगों को हतोत्‍साहित करेंगें । हमारा देश और हमारा लोकतंत्र परिपक्‍व हो, सशक्‍त हो, उसकी कमजोरीयां दूर हों यही हमारा लक्ष्‍य और प्रयास है । लोगों ने भारी संख्‍या में इसकी अगली कडि़यां मॉंगीं हैं ।    

फिल्‍म के हिटस करोड़ों की संख्‍या पार कर गये हैं । पूरी विस्‍तृत रिपोर्ट के डाटा अभी उपलब्‍ध नहीं हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :