मंगलवार, 14 जुलाई 2009

शिक्षा कर्मियों को नही मिली चार माह से पगार - परिवार के भरणपोषण का संकट (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

शिक्षा कर्मियों को नही मिली चार माह से पगार - परिवार के  भरणपोषण का संकट

मुरैना 13 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  पहाडगढ़. संकुल केन्द्र पहाडगढ़ के प्राचार्य की लापरवाही के चलते संकुल केन्द्र के अर्न्तगत आने वाले विभिन्न शासकीय स्कूलों में पदस्थ शिक्षाकर्मी संविदा शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं किया गया है। वेतन के अभाव में शिक्षकों के सामने परिवार के भरण पोषण का संकट पैदा हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़गढ शिक्षा संकुल केन्द ्रपर पदस्थ प्राचार्य की मनमानी व लापरवाही के चलते शिक्षा कर्मी संविदा शिक्षकों को वेतन गत चार माह से नही मिला है। जिला शिक्षा अधिकारी से जब  शिक्षक मिले तो जिला शिक्षा अधिकारी का कहना था कि वजट पर्याप्त है संकुल केन्द्र की मांग पर आवंटित कि या जाता है। केंद्र कर ओर से मांग में लिंब की बजह से भुगतान में देरी होरही है।  वेतन के अभाव में भटक रहे शिक्षकों ने अविलम्ब वेतन भुगतान की मांग की है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :